आज के समय में हम सब ने कंप्यूटर देखा है या उसका उपयोग किया है। यह आज के समय में हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कंप्यूटर क्या है? ( what is Computer ? ) और इसके कौन कौन से पार्ट होते हैं। हम जिधर भी देखते हैं, स्कूल, कॉलेज, बैंक, दूकान, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, ऑफिस या हमारा घर हर जगह आज कंप्यूटर का यूज़ हो रहा है।
Computer आज हमारे जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन गया है। इसके साथ हम कम समय में और कम Man Power के साथ ज्यादा काम कर सकते हैं।
तो आइये आज computer और उसके पार्ट के बारे में जान लेते हैं।
Table of Contents
Computer Kya Hai in Hindi

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र है जो तय निर्देशों के अनुसार कार्य को पूरा करता है। यह input, processing, Output के आधार पर कार्य करता है, यानी की हम जो निर्देश देते हैं computer उसको प्रोसेस कर के आउटपुट के रूप में कार्य को पूरा करता है।
कंप्यूटर जिसे हिंदी में संगणक कहा जाता है। यह Latin भाषा के computare शब्द से बना है जिसका मतलब कैलकुलेशन यानी की गड़ना करना है।
कार्य को पूरा करने के साथ साथ यह डाटा को स्टोर कर के रखता है जिसका हम भविष्य में स्तेमाल कर सकें। computer को हम जो निर्देश देते हैं यानी की जो input देते हैं उसे डाटा कहा जाता है और प्राप्त output को information कहते हैं।
Data से information निकलने के लिए अंकगणितीय (Arithmetic) और तार्किक (Logical) operations का उपयोग किया जा सकता है।
Arithmetic Operation में जोड़ , घटाव, अंतर, वर्गमूल, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं Logical Information में बड़ा, छोटा, ज्यादा, कम, बराबर, विपरीत, आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं।
कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं जानने के लिए यहां क्लिक करें
Software क्या है ? जानने के लिए यहां क्लिक करें
कंप्यूटर के पार्ट्स ( Parts of Computer )
Physically अगर हम गौर करें तो कंप्यूटर के Basic Parts कुछ इस तरह हैं।
Input Device:
जिन वस्तुओं का प्रयोग हम computer में डाटा डालने (Input) में करते हैं उन्हें हम input Device के नाम से जानते हैं।

Keyboard :- keyboard का स्तेमाल हम computer में डाटा डालने के लिए करते हैं यह डाटा Number, Alphabet या Symbol के रूप में हो सकता है।

Mouse :- mouse भी एक तरह का input device है। जो एक pointer की तरह काम करता है।

Web Camera :- webcam भी एक input device है इसका स्तेमाल live फोटो या वीडियो लेने में किया जाता है और इसे computer में store भी किया जा सकता है।

Microphone :- microphone भी एक input device है, और इसके मदद से हम computer में ध्वनि ( sound ) दाल सकते हैं और store भी कर सकते हैं।

Scanner :- scanner भी एक input device है जिसकी मदद से हम computer में किसी भी तरह के पेज या फोटो को Photo या Document के रूप में डाल सकते हैं।

Processing Device :- हमारे द्वारा दिया गया input यानि की डाटा को store, process, Arrange और परिवर्तित करने में जिस device का प्रयोग होता है उस device को Processing Unit कहा जाता है और इसे C P U सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से जाना जाता है।
Output Device:
computer द्वारा प्रोसेस करके जो result हमें दिया जाता है उसको हम जिस माध्यम से देख या सुन सकते हैं उन्हें output device कहते हैं।

Monitor :- यह device देखने में एक टेलीविजन की तरह होता है, इस device के मदद से हम computer में जो डाटा डालते हैं या computer जो Output देता है उसे हम स्क्रीन पर देख सकते हैं।

Printer :- Printer भी एक output device है और इसका स्तेमाल computer के माध्यम से दिए गए रिजल्ट को print करने के लिए किया जाता है।

Speaker :- Speeker भी एक output device है, इसका स्तेमाल भी computer द्वारा भेजे जाने वाले ध्वनि तरंग ( Sound Wave ) को सुनाने के लिए किया जाता है।
Very Useful Post.
कंप्यूटर क्या हैं ? (What is Computer)
Nice post, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
4 BEST LR41 BATTERY REPLACEMENT REVIEWS AND COMPARISON