Jio भारत में एक जाना माना नाम है Jio SIM और Jio Gigafiber के बारे में तो हम सभी जानते हैं अब अपने नए टैग लाइन “देश की नई दुकान” के साथ Jio ने भारत में लांच कर दिया है Jiomart, आगे हम इसी बात पर चर्चा करेंगे की Jiomart क्या है? Jiomart का इस्तेमाल कैसे करें?
Facebook के निवेश के बाद Facebook और JIO ने मिलकर Grocery order by Whatsapp की सर्विस शुरू की है।
JioMart क्या है?

Amazon, Flipkart आदि जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को सीधी टक्कर देने के लिए Facebook और Jio ने साथ मिलकर Jiomart की शुरुआत की है।
Jiomart एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां ऑनलाइन सामान बेचा और ख़रीदा जा सकता है।
Jiomart की मदद से आप घर बैठे किराना का सामान अपने पास के दूकान पर Whatsapp की सहायता से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।
Jiomart की सुविधाएँ
- 50000 से ज्यादा किराना प्रोडक्ट उपलब्ध
- बिना किसी मिनिमम आर्डर वैल्यू के फ्री होम डिलीवरी
- बचत
- बिना किसी प्रश्न के सामान की वापसी
- फ़ास्ट डिलीवरी
Jiomart पर Online Order कैसे करे?

Jiomart पर ऑनलाइन आर्डर करने के लिए Whatsapp का यूज़ करना होगा। चुकी आज के समय में भारत में स्मार्ट फ़ोन यूज़ करने वाला लगभग हर आदमी whatsapp का इस्तेमाल करता है।
इस कारण इस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन सामान की खरीदी करना हर आदमी के लिए आसान हो जाएगा।
तो आइये जान लेते हैं की online order कैसे कर सकते हैं? (how to order from jiomart)
Jiomart पर आर्डर करने के लिए सबसे पहले फ़ोन में 88500 08000 नंबर को सेव करना होगा।
अब whatsapp के माध्यम से इस नंबर पर Hi लिखकर भेजना होगा।
Hi लिखकर भेजते हीं आपको एक लिंक भेजा जायेगा जो मात्र 30 मिनट के लिए वैलिड होगा।

लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि डिलीवरी के लिए मांगी जाएगी।

अगर आप Whatsapp पर अपडेट चाहते हैं तो नीचे दिए चेकबॉक्स (Receive updates) को क्लिक करना पड़ेगा।
अब अगले पेज पर आपको प्रोडक्ट दिखाए जाएंगे। यहां आपको जो प्रोडक्ट चाहिए वो सेलेक्ट करना होगा। और यहीं पर आपको सामान की खरीदी कन्फर्म करनी होगी।
इसके साथ हीं आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी और आपके द्वारा बुक किया सामान आपके घर तक आ जायेगा।
VoWiFi क्या है ? और इसका इस्तेमाल कैसे होता है ? जानने के लिए यहां क्लिक करें।